Saturday, 2 February 2019

हिंदी हमारी मातृभाषा है

मुझे बचपन से अपनी मातृभाषा से बहुत प्रेम रहा है
जब में एक स्कूल में पढ़ाती थी हिंदी तब लोग पूछते थे क्या पढ़ाती हो मैं कहती थी हिंदी तब लोग बड़े आश्चर्य से कहते थे मुँह बना के हिंदीदीदीदी......
तब मुझे उनका आश्चर्य वाला मुँह देख के बड़ा आश्चर्य होता था लोग अपने देश की हिंदी भाषा का नाम सुनते ही  ऐसे मुँह क्यों बनाते हैं जबकि हमें हिंदी भाषा से बहुत प्रेम होना चाहिए पर मुझे अपने में गर्व होता था क्यों कि मुझे हिंदी से बहुत प्रेम है बचपन से ही हमेशा हिंदी में मेरे मार्क्स भी अच्छे आये हैं....
भाई हिंदी को इस नज़र से मत देखो आखिर हिंदी हमारी मातृभाषा है
 
शीरीं मंसूरी "तस्कीन"

No comments:

Post a Comment