एक सच सभी के लिए
जब
कोई अनजान व्यक्ति आपकी जिंदगी में अचानक से आता है और आप उस अनजान व्यक्ति को
अपनी जिंदगी की सारी सच्चाई उसे आँख बंद करके बता देते हैं उसके ऊपर हद से ज्यादा
भरोसा करने लगते हैं अक्सर वही व्यक्ति आपको सबसे ज्यादा तकलीफ पहुंचता है अक्सर
लड़कियां ऐसा ज्यादातर करती हैं वो हर इंसान के ऊपर बहुत जल्दी भरोसा कर लेती हैं
ऐसे व्यक्ति आपका बुरे वक़्त में साथ छोड़ कर चले जाते हैं धीरे धीरे आप उन पर बोझ
बनने लगते हैं वो आपसे पीछा छुड़ाने के लिए लाख बहाने ढूँढने लगते हैं आपको ignore करने लगते हैं तभी आपको समझ जाना
चाहिए की आपको उन्हें बिना बताये उनकी जिंदगी से बहुत दूर चले जाना चाहिए जहाँ दूर
दूर तक उन्हें आपका कोई नामो निशाँ न मिले वो आपकी परछाई को भी न ढूंढ पाएं और अगर
और आपको कुछ मानता होगा तो जरूर आपको ढूँढने की कोशिश करेगा जब तक आप उसकी जिंदगी
से बहुत दूर जा चुके होंगे फिर उसे पछतावा होगा अगर वो आपको कुछ मानता होगा अगर
उसने झूठा रिश्ता आपसे जोड़ा होगा तो वो शायद कभी नहीं पछतायेगा दोस्तों मेरी एक
सलाह है ऐसे लोगो से दूरियां ही अच्छी क्यों की जिसे आपकी क़दर नहीं वहां कोई
रिश्ता कायम नहीं।
शीरीं मंसूरी 'तस्कीन'
No comments:
Post a Comment