एक बात पूंछू तुमसे रूठोगे यो नहीं
जैसे आकाश कभी अपनी धरती का
चन्दा कभी अपनी चाँदनी का
रात कभी अपनी जुगनू का
सागर कभी अपनी लहरों का
फूल कभी अपनी महक का
भँवरा कभी अपनी गुनगुनाहट का
दिल कभी अपनी धड़कन का
सूरज कभी अपनी लालिमा का
नींद कभी अपने सपनों का
साथ नहीं छोड़ती है
फिर तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया
तन्हा
इस दुनियां में अकेला
शीरीं मंसूरी "तस्कीन"
No comments:
Post a Comment